
माही की गूंज, पेटलावद।
पेटलावद कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्व समिति से भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा जिला संयोजक के नेतृत्व में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें वासु मोरी ब्लॉक संयोजक व जया भूरिया सहयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में पेटलावद क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं के हितों और शैक्षिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
जयस जिला प्रभारी कांतिलाल गरवाल एवं जिला संयोजक पवन मैड़ा ने सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह नई कार्यकारिणी छात्रों की समस्याओं को हल करने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। नई कार्यकारिणी छात्रों के बीच आपसी एकता को बढ़ावा देने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी।