
माही की गूंज, कुंदनपुर।
कुंदनपुर पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर स्थित आजाद चौक में वर्ष 1982 से किराए के भवन पर ग्रामीण बैंक का संचालन किया जा रहा है। रविवार की दरमियानी रात चोरों ने बैंक का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया। इसमें वे नाकामयाब रहे। इससे चोरों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। रविवार की सुबह बैंक मे चोरी की घटना की सुचना प्राप्त हुई तभी मौक़े पर बैंक के कुछ कर्मचारी मौक़े पर पहुँचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
शनिवार को रहती है बैंक की छुट्टी
ग्रामीण बैंक में कामगाज के लिए सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक का समय निर्धारित है। रोज लेन-देन का काम शाम 4:30 बजे तक ही होता है। यहां शनिवार का दिन सप्ताहिक अवकाश के लिए निर्धारित है। शुक्रवार को बैंक बंद करने के बाद अधिकारी व कर्मचारी घर चले गए थे। सप्ताहिक अवकाश के कारण शनिवार को ड्यूटी पर नहीं आए। रविवार की सुबह जब पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। बैंक प्रबंधन के अनुसार चोरों ने छ्ट्टी के दिन घटना को अंजाम देने की कोशिश की है।
छोटा बैंक इसलिए सुरक्षा नहीं
प्रबंधन के अनुसार बैंक में बहुत ज्यादा रकम नहीं रहती है, यहां हर दिन केवल 4 लाख का व्यवसाय होता है। लॉकर में भी इससे ज्यादा रकम नहीं रहती है। लेकिन बैंक में चोरी व किसी अन्य तरह की वारदात की आशंका के बावजूद यहां सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं किए गए है। प्रबंधक के अलावा तीन कर्मचारियों के भरोसे बैंक का कामकाज चलता है। दिन व रात में यहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता। बैंक में सीसीटीवी कैमरे तो है। इसलिए आने जानेवालों पर नजर नहीं रखी जा सकती है। यह बैंक प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
असफल रहे चोर
चोरों ने बैंक के पीछे वाली दीवार से बैंक में घुसे। इस दौरान बचाव के लिए चोरों ने बैंक के बहार में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किए, लेकिन वो सफल नहीं हो सके।