
माही की गूंज, करवड़।
करवड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के धोबी घाट नदी पर गणेश विसर्जन करने पहुंचा एक युवक नागणेचा मंदिर के पास धोबी घाट स्थित नदी में डूब गया। विशाल (संदीप) पिता अशोक शर्मा 28 वर्ष गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने नदी में उतरा था, वहां पर कुआं बना हुआ था पानी का लेवल अधिक होने से कुआं दिखाई नहीं दे रहा था, तभी प्रतिमा के साथ वह पानी में डूब गया, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। विशाल शर्मा अपने पिता का इकलौता वारिस था क्षेत्र में क्रिकेट भी खेलता था। जैसे ही यह खबर ग्राम में लगी पूरे ग्राम मे शोक की लहर छा गई, क्योंकि विशाल शर्मा क्रिकेट खेल के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में सदैव अपनी सेवा देता था। विशाल शर्मा की अंतिम यात्रा अपने निवास से प्रारंभ हुई, अंतिम यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं समाज के लोगों ने नागणेचा माता मंदिर धोबी घाट पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।