
माही की गूंज, कुंदनपुर
राणापुर तहसील के ग्राम कुंदनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम गवसर निवासी मुकेश मचार की 24 वर्षीय पत्नी सकीना मचार गर्भवती होकर, सकीना अपने पिता के गृह ग्राम लंबेला में थी कि, रात्रि में सकीना को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस पर कॉल किया। परंतु एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर तथा निजी वाहन नहीं होने पर लंबेला से परिजन प्रसव हेतु पैदल ही सकीना को उप स्वास्थ्य केंद्र कुंदनपुर लाया जा रहा था। उसी दौरान सकीना को प्रसव पीड़ा कुंदनपुर के
सिवाडे भमची नदी के ब्रिज पर बड़ी और साथ आई महिलाओं ने उसी ब्रिज पर खुले में महिलाओं ने प्रसव हेतु लेटा दिया। महिलाओं ने छाते की आड़ कर प्रसव करवाया व एक बच्चे ने जन्म लिया।
वहीं इसी दौरान उक्त जानकारी स्थानीय माही की गूंज टीम व अन्य साथियों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एएनएम क्रिस्टीना गणावा को फोन किया । एएनएम संबधित आवश्यक सामग्री साथ लेकर बिना वक्त गंवाए भमची नदी के ब्रिज पर पहुंची। तथा अपने कर्तव्य पालन के साथ एएनएम ने बच्चे की नाल काटी। सकीना के साथ आ रही परिवार की महिलाओं व एएनएम की सक्रियता के चलते सफल प्रसव के साथ महिला एवं बच्चे दोनों स्वस्थ है।
माही की गूंज परिवार भी महिला व बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ सदैव स्वस्थ्य रहे यही कामना करता है।