
माही की गूंज, राणापुर।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने गुरुवार को राणापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिग्गी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। रोजगार सहायक दिनेश पचाहा ने ग्रामीण से जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 1600 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की इस मामले की शिकायत को लेकर लोकायुक्त पुलिस से की 1250 की रिश्वत लेते ही पकड़ लिया गया।
लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने 1250 की रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जिसके बाद पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि, रोजगार सहायक लंबे समय से लोगों से छोटे-बड़े कामों में पैसे की मांग करता था। अब लोकायुक्त की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में खौफ और जनता में संतोष है।