
माही की गूंज, जामली।
हाई स्कूल जामली में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमे जामली, सलुनिया, काजबी, हमीरगढ़ गांव के विद्यार्थियों को सायकिल वितरित की गई। आयोजन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए क्योंकि ये समय चला जायेगा तो लौट कर नहीं आएगा। आपको अपना भविष्य खुद तय करना है। इस दौरान सुश्री भूरिया के सामने विद्यार्थियों ने स्कूल बाउंड्री वॉल, बालक छात्रावास, स्कूल ग्राउंड के समतलीकरण की भी मांग रखी। इस अवसर सरपंच श्रीमती शांतिबाई दायमा, श्रीमती दुर्गाबाई पड़ियार शिक्षा समिति अध्यक्ष, हेमंत भट्ट, अजमेरसिंह भूरिया, लक्ष्मण मालीवाड़, शांतिलाल मुनिया, कन्नू मैडा, जितेंद्र राठौर झकनावदा, कालू सिंह, नरेंद्रपाल सिंह राठौर, उप सरपंच प्रेमराज पाटीदार, नंदलाल पाटीदार, खंडस्रोत समनवयक रेखा गिरी, खंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र ओझा आदि अतिथियों की उपस्थिति में 144 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। संकुल प्राचार्य देवेंद्र रांका ने स्वागत भाषण दिया, सभी स्टाफ व शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र पाटीदार द्वारा किया गया।