
माही की गूंज, काकनवानी।
पलवाड क्षेत्र के ग्राम चोखवाड़ा से एवं ढेबर, तलाई व पीपला से बाबा रामदेव के दर्शन हेतु सैकड़ो की तादाद में महिला एवं पुरुष 10 रोज पहले पैदल निकले थे जो कि आज उनकी वापसी पर बहुत ही भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद मंदिर पर भजन मंडली कर बाबा रामदेव जी की आरती उतारी गई। सभी पदयात्रियों का स्वागत अभिनंदन एवं आरती व प्रसादी वितरण कर चोखेश्वर धाम के मंदिर ट्रस्टी ने सभी पद यात्रियों को धन्यवाद, आभार एवं बधाई प्रेषित की।