
माही की गूंज, करवड़।
करवड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम घूघरी में अभी से कुछ देर पहले दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बहने तालाब पर नहाने गई थी इस दौरान तालाब में डूबने से दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। बालिका राधा व पुनि पिता गोवर्धन मईडा निवासी रुणजी घर से अपने छोटे भाई के साथ निकली थी इस दौरान दोनों बहने तालाब में नहाने लगी और तालाब में डूब गई, जिस पर छोटे भाई ने अपने पिता को जाकर पूरी घटना बताई। उक्त घटना कानया खालघुघरी के छोटे तालाब नाले की है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों बहनों के शव को तालाब से बाहर निकला गया, करवड पुलिस भी मौके पर उपस्थित है।