
ग्राम नल्दी बड़ी, भोयरा एवं गवसर में ढोल माँदल की थाप पर पुष्प मालाओं से ग्रामीणजनों ने किया आत्मीय स्वागत
ढोल माँदल दलों को मुख्यमंत्री ने स्वयं भेंट प्रदान की
माही की गूंज, झाबुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के झाबुआ में गोपालपुरा हेलीपेड पहुँचने पर कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह, आईजी अनुराग, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, डीआईजी निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल एवं जनप्रतिनिधिगणों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गोपालपुरा हवाईपट्टी पर पारंपरिक रूप से ढोल मांदल के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पारंपरिक चांदी के आभूषणों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ग्राम नल्दी बड़ी, भोयरा एवं गवसर में ढोल माँदल की थाप पर पुष्प मालाओं से ग्रामीणजनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा ढोल माँदल दलों को अपनी ओर से भेंट भी दी गई।
हवाई पट्टी से रवाना होकर मुख्यमंत्री आज झाबुआ जिले की राणापुर तहसील के कुंदनपुर के ग्राम दोतड़ मे पहुंचकर झाबुआ के भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया के सुपुत्र राजवीर के विवाह उपलक्ष्य में आयोजित नोतरा समारोह में सहभागिता कर वर को सुखद एवं आनंददायक वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।उन्होंने वर राजवीर को नोतरा एवं उपहार भेंट कर सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, भानु भूरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उनके साथ थे।
