
माही की गुंज, खवासा।
10-15 दिन से लगातार आंधी तूफान के साथ प्री मानसून बारिश हो रही है। जिसके कारण कई जगह समय पर विद्युत व्यवस्था नहीं चल पा रही है, जबकि विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार माने तो मई माह में मेंटेनेंस का कार्य होता है। लेकिन प्री मानसून की गतिविधियों होने कारण ग्रामीणों को परेशानियों से जुझना पड़ रहा है, लगातार हो रही प्री मानसून की बारिश व आंधी तूफान के साथ कई जगह विद्युत के तार टूट गए हैं, जिसको सुधारने के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ रही है। तो कई जगह पेड़ की टहनियों से विद्युत में तार टकराने के कारण स्पर्किंग होने के बाद घंटों लाइन बंद हो रही है, अघोषित ट्रिपिंग के कारण ग्रामीणों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। खवासा,बामनिया, सहित रंन्नी, परवाड़ा भामल फिटर में भी ग्रामीणों को रात्रि में भी परेशानियों से झूझना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी विभागीय अधिकारी मेंटेनेंस के नाम पर कोई भी अभी तक कार्य नहीं कर पा रहे हैं, जबकि प्रतिवर्ष इस समय मेंटेनेंस भी होता है, ग्रामीण मांगे कि जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाए तथा अघोषित कटौती भी बंद की जाए।