.jpg)
वसूली भाई भ्रष्ट विनय गुप्ता चतुर इतना कि अवैध वसूली की राशि अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों से वसूलता है
माही की गूंज, खवासा।
हमारी सरकार के अधीन सारी प्रशासनिक व्यवस्था ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है। इसीलिये लोक सेवा केंद्र का संचालक विनय गुप्ता जो प्रत्येक आधार कार्ड सुधार के नाम पर ऑपरेटर के माध्यम से 100-100 रूपये की अवैध वसूली के साथ करोड़ों रुपये की अवैध वसूली कर रहा है जो सर्व विदित है। लेकिन सरकार व सरकार के अधीन बैठे सरकारी नुमाइंदों को सर्व विदित होने के बावजूद एक विनय गुप्ता जैसे भ्रष्ट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं करना भी यह स्पष्ट करता है कि, इस तरह का भ्रष्टाचार को सिस्टम ने शिष्टाचार बना दिया है। तथा विनय गुप्ता जैसे ऐसे कई कुकुरमुत्ते हैं या होंगे जो शासन की योजनाओं व उन सुविधाओं के नाम पर जमीनी स्तर पर अवैध वसूली कर रहे हैं। और यह भी है कि, इस तरह की अवैध वसूली का हिस्सा सरकार के नुमाइन्दे व सरकार के अधीन प्रशासनिक नुमाइन्दो तक जाता होगा! इतना ही नहीं, इस शिष्टाचार की जद से विपक्ष भी अछुता नहीं होगा। क्योंकि सरकार व सरकार के अधीन नुमाइन्दे द्वारा विनय गुप्ता जैसे कुकुरमुत्ते के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करना बड़ा सवाल खड़ा करता ही है। लेकिन हमारे भारतीय संविधान में विपक्ष की भूमिका सरकार से भी बड़ी होती है, जिसमें सिस्टम में हो रही अनियमित्ता भ्रष्टाचार व माफियाई व्यवस्था के विरूद्ध आम जनता के हक में सरकार तक बात पहुंचाने की मुख्य भूमिका विपक्ष की होती है। लेकिन ऐसे मामलों में विपक्ष का मौन भी विपक्ष को आम जनता के सामने कटघेरे में लाकर खड़ा करता ही है।
विनय गुप्ता की अब ऑपरेटरो को धमकी
विनय गुप्ता एक ऐसा व्यक्ति जो कि, लोक सेवा केंद्र का संचालक होकर झाबुआ जिले सहित विनय गुप्ता अनुसार ही प्रदेश में 10-12 जगह लोक सेवा केंद्र का संचालन के साथ क्षेत्र में आधार कार्ड में त्रुटी हेतु सुधार एवं नवीन आधार कार्ड बनवाने हेतु आईडी 50-50 हजार रूपये लेकर देता है। और प्रत्येक नवीन आधार कार्ड या आधार कार्ड सुधार पर ऑपरेटर से प्रतिदिन 100-100 रुपये के मान से शाम को दिन भर की राशि आधार कार्ड कार्य की संख्या के अनुपात से वसूलता है। जो वर्ष भर में करोड़ों रुपये की राशि होती है। क्रम-दर-क्रम माही की गूंज को अब तक मिली जानकारी अनुसार माही की गूंज ने पिछले तीन अंक 24 अप्रैल, 1 व 8 मई को समाचार प्रकाशित किये। जिसमें यह सामने आया कि, 100-100 रुपये खुले रूप से प्रति आधार कार्ड प्रतिदिन अवैध रूप से ऑपरेटर के माध्यम से विनय गुप्ता अवैध वसूली करता है। वही ऑपरेटर से जमीन स्तर पर अवैध वसूली के आरोप लग अन्य समाचार पत्रों में भी समाचार प्रकाशित हुए है। वही विवाद और शिकायत की इस श्रृंखला में यह भी सामने आया कि, अभिषेक गुप्ता व शिवम गुप्ता जो कि विनय गुप्ता के ही रिश्तेदार है। और यह थांदला में आधार सेंटर के ऑपरेटर होकर इनके विरुद्ध अवैध वसूली की शिकायत होकर यह तथ्य सामने आया कि, विनय गुप्ता के इन रिश्तेदारों ने ही प्रशासन के समक्ष लिखित कथन के साथ स्पष्ट किया कि, निर्धारित शुल्क से अधिक 100-100 रुपये की अवैध वसूली ठेकेदार विनय गुप्ता के निर्देशन में ही लिये जाते हैं और वह राशि विनय गुप्ता को दी जाती है। लेकिन पूरा मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका नतीजा यह की, कलेक्टर साहिबा की नाक के नीचे विनय गुप्ता 100-100 रूपये लेकर करोड़ो की वसूली अब भी कर रहा है। वही समाचार माही की गूंज में आगे से प्रकाशित न हो की नीयत से 24 अप्रैल को माही की गूंज में समाचार प्रकाशित होने के बाद हमारी टीम के एक प्रतिनिधि को कलेक्टर का नाम लेकर ही धमकाया। वरन कहा कि, हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में दावा ठोकूंगा। खैर, हम दावे जेसी गीदड़ धमकियों से नहीं डरते। हम तो आज भी यही कह रहे हैं कि, विनय गुप्ता हमारे विरुद्ध दावा ठोके। क्योंकि अब तो हमने गाड़ी खरीदने वाली बात नहीं बल्कि उस गाड़ी का फोटो, विनय गुप्ता का फोटो के साथ उसके ऑपरेटर रिश्तेदार अभिषेक व शिवम गुप्ता के फोटो के साथ तमाम तथ्यात्मक जानकारी प्रकाशित की गई है। ऐसे में तय है दावे के लिये भ्रष्ट विनय गुप्ता के पक्ष में आधार मजबूत हो गया होगा। और हम इंतजार कर रहे हैं कि, कलेक्टर का नाम लेने वाला विनय गुप्ता कब हमारे विरुद्ध दावा ठोके, और न्यायालय में हम अपनी बात रख सके।
विनय गुप्ता हम पर दावा कब ठोकेगा यह तो वही जाने पर हमारे एक समाचार के बाद दूसरे समाचार छपने पर भ्रष्ट विनय गुप्ता इतना जरूर बौखला गया कि, अब वो चाहता है कि, किसी भी तरह से कोई भी इसके अधीन ऑपरेटर विनय गुप्ता के विरुद्ध उसके काले कारनामें की कोई भी तथ्यात्मक जानकारी माही की गंूज या अन्य किसी भी पत्रकार को ना दे। जिसके लिये डोर-टु-डोर प्रत्येक ऑपरेटरो से संपर्क कर सीधे रूप से धमकियों भरे लफ्जों में कह रहा है कि, अगर किसी ने भी पत्रकार को जानकारी दी या प्रतिदिन 100-100 रूपये प्रति आधार कार्ड जो ऑपरेटरो द्वारा राशि दी जाती है उसके कोई स्क्रीनशॉट देता है तो उसकी आधार आईडी बंद कर दी जाएगी। और आईडी के दौरान लिए गए 50 हजार रूपये भी नहीं दिये जाएंगे, कह रहा है ।
उक्त धमकियों का असर कहीं न कहीं ऑपरेटरो पर दिख भी रहा है और हमें नाम नहीं छापने की तर्ज पर कर रहे हैं कि, विनय गुप्ता धमका रहा है। और कह रहा है कि, किसी ने भी माही की गूंज या अन्य पत्रकार को कोई जानकारी या स्क्रीनशॉट दिये तो उनकी आधार आईडी बंद कर दी जाएगी और 50 हजार भी नहीं मिलेंगे। ऐसे में हम विनय गुप्ता के विरुद्ध कोई जानकारी नहीं देंगे अब कह रहे हैं।
भ्रष्ट विनय गुप्ता शातिर व चतुर भी
100-100 रूपये प्रति आधार कार्ड ऑपरेटर के माध्यम से अवैध वसूली करने वाला भ्रष्ट विनय गुप्ता बहुत बड़ा शातिर व चतुर भी है। जिसने पहले उसके कारनामे आगे प्रकाशित न हो इसके लिये पत्रकार को धमकाने का प्रयास किया। वहीं उसकी कलेक्टर तक तालमेल है यह भी जताने का प्रयास किया। और वह करोड़ों रुपये की मिलकियत वाले परिवार से ताल्लुक रखता है यह भी जताने का प्रयास किया। और 46 सौ करोड रुपए के खनिज टेंडर से लेकर विनय गुप्ता द्वारा एक करोड़ से ऊपर की गाड़ी खरीदने को निजी बताकर परिवार में 6 करोड़ तक की गाड़ी है कहकर उच्चस्त्रीय उसका प्रभाव है बताने का प्रयास किया।
जब सारे पेत्रे माही की गूंज के सामने फेल होते दिखे तो ऑपरेटर को धमकाने का प्रयास किया ताकि हमें अब कोई आगे जानकारी उसके विरुद्ध ना मिले। लेकिन हमें भी अब कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हमारे पास आपके कारनामों की पूरी जानकारी आ गई है और सामने यह भी आ गया कि, विनय गुप्ता बहुत ही कम ऑपरेटर से सिधे अपने बैंक अकाउंट में पैसा लेता है। अधिकांश अपनी चतुराई का प्रयोग कर शातिर विनय गुप्ता अपने उन्ही रिश्तेदार ऑपरेटर अभिषेक गुप्ता व शिवम गुप्ता के बैंक खातों में प्रतिदिन अवैध राशि, आधार ऑपरेटर से डलवात है। और इन रिश्तेदारों से बैंक खातों से अपने बैंक खाते में या रिश्तेदारों से नगदी आहरण करवाकर करोड़ की वसूली कर चुका है व अब भी वसुल कर रहा है। जिसमें हमारे पास जो स्क्रीनशॉट है उसमें अलग-अलग ऑपरेटर ने आधार सेंटर पर दिनभर की 100-100 रुपए वाली अवैध वसूली की राशि विनय गुप्ता के उसी अभिषेक गुप्ता के बैंक खाते में डाली है, जीस अभिषेक गुप्ता ने थांदला एसडीएम को यह अपने कथन में कहा था कि,100-100रूपये की अवैध वसूली विनय गुप्ता के निर्देशन में ली जाती है।
वही ऑपरेटरो ने बताया कि, अभी भी प्रतिदिन अभिषेक गुप्ता के बैंक खाते में प्रतिदिन यूपीआई से पेमेंट विनय गुप्ता को करते हैं। लेकिन अब हम कोई स्क्रीनशॉट नहीं देंगे।
अगले अंक में, पत्रकारों पर कैमरों से नजर रखने वाली कलेक्टर साहिबा व पत्रकारों के ईशुस देखने वाला प्रशासन क्या विनय गुप्ता पर कार्रवाई करेगा या...।
गरिबो का 100-100 रूपये के साथ करोड़ो की वसुली कर करोड़ो की गाडी खरीदने व मंहगे बीयर (शराब) बार में जा कर अपना रसूक व नुमाईश सोशल मीड़िया पर बताने वाला विनय गुप्ता।
आधार सेंटर पर एक्सट्रा लिए 100-100 रूपये की राशि 7000-10000 कुल 17 हजार, 2 आपरेटर ने 22 अप्रेल 2025 को युपीआई से विनय गुप्ता के रिस्तेदार को एक दिन पहले की राशि अभिषेक गुप्ता के बैंक खाते में डाले।