Contact Info
ग्राम पंचायत खवासा में 4 दुकानों की नीलामी 8 जनवरी को, विज्ञप्ति एवं नियम शर्ते पढ़े
विज्ञप्ती
सर्वसाधरण कि जानकारी हेतु सूचित किया जाता है कि, ग्राम पंचायत खवासा द्वारा बाजना मार्ग स्थित मोहन कहार के घर के पास 4 दुकानो को दिनांक 08 / 01 / 2025 वार बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से निलाम की जावेगी। उक्त दुकानो की निलामी के संबंध मे नियम व शर्ते ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
- नियम व शर्ते की प्रतिलिपि यहाँ पढ़े :-