माही की गूंज, करवड़।
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करवड़ में आजाद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में करवड़ प्रीमियम लिग का शुभारंभ दिनांक 28 दिसंबर शनिवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सारंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ने पूजा पाठ कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के तहत प्रथम पुरस्कार 41 हजार रुपए वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए श्रीमती काली जितेंद्र भाबर सरपंच गंगाखेड़ी एवं तृतीय पुरस्कार अशोक शालिग्राम पटेल के द्वारा दिया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री भंवर सिंह गहलोत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल भलोड, करवड़ पंचायत उप सरपंच राजेश पाटीदार, गंगाखॆडी उपसरपंच शैलेंद्र सिंह राठौड़, अंतर सिंह, परमानंद पाटीदार, सारंगी क्लब अध्यक्ष रितेश गामड़, अशोक पाटीदार, विनोद सोलंकी एवं टीम के सभी खिलाड़ी खेल मैदान में उपस्थित रहे।