
माही की गूंज, थांदला।
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पल्लीपुरोहित फादर पीटर कटारा एवम् पल्ली परिषद सचिव राजेन्द्र बारिया ने बताया कि, सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 24 दिसंबर शाम साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक क्रिसमस केरोल गीत तथा साढ़े 10 बजे से क्रिसमस की रात्रिकालीन मिस्सा पूजा प्रारंभ होगी। दूसरे दिन प्रातः 10 बजे एक ही मिस्सा होगी जो कि कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप पीटर खराड़ी द्वारा अर्पित कि जाएगी। चर्च कैंपस में प्रभु येशु की झांकी स्थानीय युवाओं द्वारा तैयार की जा रही है। अनहोनी घटना कोई घटित नहीं हो इसके लिए स्थानीय युवा और पुलिस को तैनात किया गया हैं। रात्रि मिस्सा पूजा के समापन के बाद एक-दूसरे को बधाई देने के दौर के साथ खुशियां मनाई जाएगी।