दोस्तो ने स्वागत कर आगमन पर दी बधाई
माही की गूंज, बामनिया
गत दिनों नगर के मुख्य चौराहे पर रहने वाले मेडिकल संचालक कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसका इलाज पहले झाबुआ जिला चिकित्सालय और फिर इंदौर निजी हॉस्पिटल में हुआ, आज मेडिकल संचालन कोरोना को हरा कर बिल्कुल स्वस्थ हो कर घर लौट गया, स्वस्थ हो कर लोटे मेडिकल संचालक का उसके मित्रो ने स्वागत कर कुशलक्षेम ली। नगर में तीन केस अब तक सामने आ चुके हैं जिसमे से दो लोग स्वस्थ हो कर घर पहुँच चुके हैं, जबकि एक महिला का इलाज अब भी जिला चिकित्सालय में चल रहा है।