Contact Info
खनीज विभाग ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्राला
माही की गूंज, खवासा
सुबह 8 बजे खनिज विभाग के वाहन ने एक ट्रक को पकड़ा, जो गुजरात की ओर से खवासा होकर पेटलावद जा रहा था। खवासा और सागवा के बीच खनिज विभाग के सहायक निरीक्षक शंकर कनेश और उनकी टीम ने इस ट्रक को मौके पर रोक लिया। ट्रक में रेत भरी हुई थी। ट्रक का क्रमांक एमपी 43 एचएस 8118 या 9 था, लेकिन नंबर स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा था।
पकड़े गए ट्रक को सुबह खवासा चौकी में लाकर खड़ा किया गया है। खवासा चौकी प्रभारी एमराल्ड तोमर ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा, सुबह खनिज विभाग ने ट्रक पकड़कर चौकी पर खड़ा करवाया है। आप उनसे जानकारी ले सकते हैं।
खनिज विभाग के सहायक निरीक्षक शंकर कनेश ने माही की गूंज से बातचीत में बताया कि सुबह 8 बजे गुजरात से आ रहा यह ट्रक पेटलावद की ओर जा रहा था, जब खवासा के बीच में उसे पकड़ा गया। ट्रक चालक के पास मौके पर कोई भी रॉयल्टी संबंधित दस्तावेज नहीं थे।
सहायक निरीक्षक ने आगे बताया कि फिलहाल ट्रक को चौकी पर खड़ा करवाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा, हमारी टीम रात 2 बजे से अवैध रेत परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।