माही की गूंज, राणापुर।
राणापुर नगर के पारा रोड पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवा संस्थान इंदौर द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन की शुरुआत समाज सेवा संस्थान उपा अध्यक्ष श्रीमती आशा मचार व शांति बालेश्वर द्वारा भगवान बिरसा मुंडा व माता सरस्वती के फोटो पर मालार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ से उद्योग आयोग विभाग के अधिकारी संजीव जैन व दिल्ली से पधारे अनुज्ञा हाड़ू मंच पर उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत संस्थान की महिलाओं द्वारा किया गया।
एक दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता ली। वही इन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया। रजिस्ट्रेशन के तहत इनके नाम शिलाई मशीन योजना के अंतर्गत जोड़ना था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ना था।
उद्योग विभाग झाबुआ अधिकारी संजीव जैन ने बताया यह एक प्रक्रिया के तहत आयोजन है। इसका उद्देश्य गरीब बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है। इसके तहत आज महिलाओ का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के बाद प्रकिया होती है, उसके पश्चात इन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
उपाध्यक्ष आशा मचार ने बताया, समाज सेवा संस्थान इंदौर द्वारा लगातार गरीब महिलाओं को रोजगार देने का कार्य चल रहा है। यह कार्य समाज सेवा संस्थान द्वारा 2011 में गांव गवसर से शुरू किया गया था। महिलाओं में लगातार बढ़ोतरी के साथ इसका विस्तार हुआ ओर अब राणापुर में हमने सेवा भावना से इस कार्य की शुरुआत की है। इसमें लगभग 1000 से अधिक महिलाओं का ग्रुप हमसे जुड़ा हुआ है।
शांति बालेश्वर ने बताया हमारी संस्था लगातार गरीब महिलाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही हे। हमारा सरकार से भी अनुरोध है इन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचे व इनके हित में योजनाओं की शुरुआत हो। हमारे ग्रुप में जुड़ी महिलाएं सिलाई के साथ ही आदिवासी प्रदर्शनी की वस्तुओं का निर्माण करती है।
आदिवासी महिला ने बताया हम इस एक दिवसीय आयोजन में आज पहुंचे है। हम इस संस्थान के कई वर्षों से जुड़े हुए है। हमें रोजगार के कई अवसर इस संस्थान द्वारा मिलते है। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान भी उचित मानदेय मिलता है। जिससे हम काफी खुश है।