माही की गूंज, राणापुर।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.12.2024 को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर राणापुर बस स्टैण्ड किराना दुकान पर महिला आरोपीया के कब्जे से 04 सट्टा पर्ची व नगदी कुल 750 रुपये जप्त कर हिरासत में लिया गया। महिला आरोपीया के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 675/2024 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत, उप निरी. नीलिमा शर्मा, महिला प्र.आर.88 तारा, महिला आर. 269 बिंदु, आर.379 विजय का योगदान रहा।