माही की गूंज, पेटलावद।
पुलिस भले ही यातायात नियमों को लेकर कई अभियान चलाती है। वहीं हाल ही में झाबुआ जिले की पुलिस ने दो पहिया वाहन चलाने हेतु आवश्यक रूप से आम जनता के लिए ही नहीं वरन पुलिस कर्मियों एवं न्यायालय संबंधी कार्यालय के कर्मचारियों के लिए भी मुहिम के रूप में निर्देश जारी किये है। जिसमें प्रत्येक बाइक चालक अनिवार्य रूप से बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें।
ऐसा नहीं होने पर झाबुआ जिले की पुलिस उन पुलिसकर्मी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी जो बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं। वही बाइक पर दो से अधिक सवारी होगी तो भी कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन पुलिस की पोल यहीं पर सामने आती है कि, जिले में सरेआम दो से अधिक यानी बाइक पर पांच सवारी तक बाइक पर बैठकर सवारी करते हैं। ऐसे में हेलमेट की बात तो दूर-दूर तक नजर नहीं आती है। ऐसे में पुलिस उसी तरह से पुलिस या पुलिस कर्मचारी व अन्य विभाग के कर्मचारियों पर हेलमेट नहीं पहनने पर क्या कार्रवाई खाक करेगी...?
यह सवाल जिलेवासी के मन में है।
अभी करीब 3 बजे के पूर्व बामनिया- पेटलावद के मध्य दुल्हाखेड़ी के समीप तीन व्यक्ति से सवार एक बाइक ने राहगीर महिला को तेज गति के साथ टक्कर मार दी। जिसमें चालक के साथ किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
वही तीनों बाईक सवार के साथ राहगीर महिला भी बुरी तरह से जख्मी हो गई है। जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है। आगे की स्थिति चारों की क्या है वह तो डॉक्टर के उपचार के बाद ही पता चलेगा।