माही की गूंज, काकनवानी।
एक माँ को कई तराजुओ में भी अगर तोला जाए तो भी उसकी बराबरी इस संसार मे कोई नही कर सकता। लेकिन वहीं इस कलयुग में ऐसी कई माँ भी है जो अपने नवजात शिशु को कचरा समझ कर कहीं भी छोड़ देती है। ऐसा ही वाक्या आज शाम होते ही काकनवानी के मेन बाजार घाटी के ऊपर पीछे वाली गली में मुकेश गेहलोत के मकान के पीछे शाम करीब साढ़े 6 बजे एक पांच से छः माह का अविकसित बच्चा देखा गया। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत ही सूचना मिलने पर पुलिस ने भ्रूण को पैकिंग कर अस्पताल पहुंचाया। आमजन के अनुसार अविकसित गर्भ के बच्चे को पांच से छः माह का बताया जा रहा है जिसको लेकर डॉक्टर की पुष्टि बाकी है। समाचार लिखे जाने तक यह पता नही चल सका कि अविकसित बच्चा किसका है व कौन इसको वहां छोड़ गया। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया।