माही की गूंज, पेटलावद।
मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद आसमान में बादल छा गए और बिजली की गड़गड़ाहट होने लगी। मिली जानकारी के अनुसार अचानक बदला मौसम भील कोटडा निवासी शिवा दला मेड़ा के परिवार पर प्रकोप बन टूटा ओर शिवा मेडा की बिजली गिरने से मौत हो गई। बिजली गिरने की जानकारी मिलने पर परिजन शिवा तक पहुँचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया।