.jpeg)
पिटोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन खाली पड़े स्टील बॉक्स को किया जप्त
माही की गूंज,पिटोल।
पिटोल में हुई इस बहुचर्चित चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा कर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय से जेल भेज दिया गया ।पुलिस को इस मामले में लिप्त और अन्य लोगों की तलाश है । यहां तक की एक व्यापारी जिसे की आरोपितों ने चोरी कर ले जाई गई चांदी जिसे बेचना बताया है, वह भी अभी फरार है। जिसकी पुलिस को सर गर्मी से तलाश है।
चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने बताया कि, अन्य बचे आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है ।
उल्लेखनीय है कि, 18 अगस्त की रात्रि को स्थानीय सर्राफा व्यापारी जगदीश बड़दवाल की चांदी की दुकान में रात को लोहे की ग्रिल काट कर चोरों ने अंदर रखे लाखों रुपए की तकरीबन 20 किलो चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था ।चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी डिस्कनेक्ट किया किंतु वे वहां लगे एक कैमरे की नजर से नहीं बच सके एवं पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया था । जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी टीम लगाकर तीन आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया है।
किसान ने बताया खेत में पड़े हैं खाली बॉक्स के ढेर
घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित किसान कचरिया गारी ने बताया कि उसके खेत में कुछ स्टील के बॉक्स पड़े हुए हैं क्योंकि चोरी की वारदात की घटना उसकी जानकारी में थी , उसने सीधे जगदीश बड़दवाल से संपर्क किया। बड़दवाल ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पड़े खाली बॉक्स उन्हीं की दुकान के थे जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।
इधर बड़दवाल ने बताया कि, पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दा फाश तो कर दिया है किंतु अब तक उनके सामने दुकान से चोरी गए असल माल व सामान सामने नहीं आया हैं। पहली बार खेत में से उसके असल बॉक्स मिले हैं जो की किसान ने बताएं हैं।
25 अगस्त को पुलिस ने किया था खुलासा
मामले को लेकर दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच अन्य लोगों के फरार होने की बात कही थी जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनसे 35हजार रुपए नगद एवं वारदात में प्रयुक्त किए गए कटर मशीन, पेचकस एवं लोहे का सरिया जप्त होना बताया था ।
चंद कदमों की दूरी तक पहुंचा था पुलिस डॉग
घटना के दिन जबकि एफएसएल टीम एवं पुलिस डॉग मौके पर पहुंचकर आसपास की सर्चिंग कर रहा था तब पुलिस डॉग जहां आज किसान के खेत में खाली पड़े बॉक्स दिखाई दिए वहां से चंद कदमों की दूरी तक पहुंचा था किंतु बाद में वह वहां से पलट गया । खेत में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि यहां तक तो पुलिस डॉग आया था ।