Saturday, 19 ,April 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

ईट से भरी ट्राली पलटी, बड़ी दुर्घटना टली | प्रभु येशु के अनूठे प्रेम को शिष्यों के पैर धोकर सेवा का संकल्प लिया | केबिनेट मंत्री भूरिया के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर | भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का गढ़ बनता जिला... | भगवान भाव का भूखा, हम सिर्फ पत्थर समझ कर पूज रहे है- पंडित मनीष भैया | कछुआ गति से चल रहा कार्य, 2 साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला जल जीवन मिशन योजना का लाभ | अभिभाषक अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष | कलेक्टर करती है नगर में लगे कैमरों से निगरानी, कौन क्या करता है सब पता है...? | पत्रकारों का आक्रोश, अम्बेडकर गार्डन में देंगे धरना | समाज में जीने के लिए परिवार का अपनाना आवश्यक | अज्ञात संक्रमण से बालक की मौतः जिम्मेदार मौन | तीन दिवसीय मायरा कथा का हुआ भव्य समापन, श्री राधिका के भजनों पर झूमे श्रोता | कमीशन का खेल, भ्रष्टाचार की रेलमपेल... कैसे स्कूल चले हम...? | ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन | जन चेतना शिविर – एसपी ने दी जागरूकता | भगोरिया मेले की धूम, आदिवासी समाज ने पारंपरिक नृत्य कर बढ़ाई शोभा | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर हुई परिचर्चा | ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को लेकर जनपद उपाध्यक्ष व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | मामला फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र का...! शिकायकर्ता लीलाबाई व ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध मामला दर्ज | कक्षा 8वीं का विदाई समारोह संपन्न |

सर्राफा व्यापारी उर्फ भाजपा नेता के यहां हुई चोरी की वारदात में आभूषण रखने वाले खाली बॉक्स एक माह बाद मिले खेत में ....
Report By: निर्भयसिंह ठाकुर 29, Sep 2024 6 months ago

image


पिटोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन खाली पड़े  स्टील बॉक्स को किया जप्त 

 माही की गूंज,पिटोल। 

    पिटोल में हुई इस बहुचर्चित चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा कर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय से जेल भेज दिया गया ।पुलिस को इस मामले में लिप्त और अन्य लोगों की तलाश है । यहां तक की एक व्यापारी जिसे की आरोपितों ने चोरी कर ले जाई गई  चांदी जिसे बेचना बताया है, वह भी अभी फरार है। जिसकी पुलिस को सर गर्मी से तलाश है।

 चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने बताया कि, अन्य बचे आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है ।

    उल्लेखनीय है कि, 18 अगस्त की रात्रि को स्थानीय सर्राफा व्यापारी जगदीश बड़दवाल की चांदी की दुकान में रात को लोहे की ग्रिल काट कर चोरों ने अंदर रखे लाखों रुपए की तकरीबन 20 किलो चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था ।चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी डिस्कनेक्ट किया किंतु वे वहां लगे एक कैमरे की नजर से नहीं बच सके एवं पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया था । जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी टीम लगाकर तीन आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया है।

किसान ने बताया खेत में पड़े हैं खाली बॉक्स के ढेर 

    घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित किसान कचरिया गारी ने बताया कि उसके खेत में कुछ स्टील के बॉक्स पड़े हुए हैं क्योंकि चोरी की वारदात की घटना उसकी जानकारी में थी , उसने सीधे जगदीश बड़दवाल से संपर्क किया। बड़दवाल ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पड़े खाली बॉक्स उन्हीं की दुकान के थे जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।

    इधर बड़दवाल ने बताया कि, पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दा फाश तो कर दिया है किंतु अब तक उनके सामने दुकान से चोरी गए असल माल व सामान सामने नहीं आया हैं। पहली बार खेत में से उसके असल  बॉक्स मिले हैं जो की किसान ने बताएं हैं।

25 अगस्त को पुलिस ने किया था खुलासा 

    मामले को लेकर दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच अन्य लोगों के फरार होने की बात कही थी जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनसे 35हजार रुपए नगद एवं वारदात में प्रयुक्त किए गए कटर मशीन, पेचकस एवं लोहे का सरिया जप्त होना बताया था ।

चंद कदमों की दूरी तक पहुंचा था पुलिस डॉग 

    घटना के दिन जबकि एफएसएल टीम एवं पुलिस डॉग मौके पर पहुंचकर आसपास की सर्चिंग कर रहा था तब पुलिस डॉग जहां आज किसान के खेत में खाली पड़े बॉक्स दिखाई दिए वहां से चंद कदमों की दूरी तक पहुंचा था किंतु बाद में वह वहां से पलट गया । खेत में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि यहां तक तो पुलिस डॉग आया था ।




माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |