Wednesday, 12 ,March 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

भगोरिया मेले की धूम, आदिवासी समाज ने पारंपरिक नृत्य कर बढ़ाई शोभा | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर हुई परिचर्चा | ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को लेकर जनपद उपाध्यक्ष व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | मामला फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र का...! शिकायकर्ता लीलाबाई व ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध मामला दर्ज | कक्षा 8वीं का विदाई समारोह संपन्न | लोकायुक्त ने थांदला बीआरसी को रिश्वत लेते पकड़ा | करवड़ बस स्टैंड पर स्कूल बच्चों का हुआ एक्सीडेंट | मानवता शर्मसार: खेत में मिला बिना नाल कटा रोता हुआ नवजात शिशु ... | 8लेन पर एक नींद की झपकी बनी मौत का कारण! | नगर की वोटर लिस्ट में कैसे आया फर्जी मतदाता...? | महिला की मिली लाश: हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी | सोमाजी प्रजापत जाजपर का निधन | श्रीराम जन्मभूमि पर श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगांठ | सम्पूर्ण बाईबल पाठ का आयोजन सम्पन्न | भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की मनाई वर्षगांठ | दूसरी बार दुकानों की नीलामी निरस्तः आखिर ग्राम पंचायत करें तो क्या करें...? | बदलेगा राज... या कायम रहेगा रिवाज... फैसला 8 फरवरी को | क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... |

ये कैसा शिक्षक... और शिक्षक दिवस...?
Report By: मुज्जमील मंसुरी 21, Sep 2024 5 months ago

image

माही की गूंज, झाबुआ।

    भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। कालांतर में गुरु शिक्षक हो गए और शिष्य शिक्षार्थी हो गए। लेकिन आज भी गुरु या शिक्षक को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यह वह देश है जहां एकलव्य जैसे शिष्य ने गुरु द्वारा ठुकराए जाने के बावजूद गुरु की प्रतिमा बनाकर धनुष विद्या ग्रहण की और गुरु दक्षिणा के रूप में अपना अंगूठा देने में संकोच नहीं किया।

    गुरु के सम्मान में प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। लेकिन रतलाम जिले में शिक्षक दिवस के दिन ही शिक्षक की मर्यादा को तार-तार करने वाला वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद हड़कंप मचा और संबंधित शिक्षक को निलंबित कर उस पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही प्रचलन में है।

    मामला रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित गांव सेमलखेड़ी का है जहां के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक वीरसिंह मईडा का है। जिनका एक वीडियो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन वायरल हुआ। जिसमें वे शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के कैची लेकर बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं वे गंदी गालियो के साथ शाला में ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए  वीडियो बनाने वाले के साथ ही पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो एक दिन पूर्व यानी 4 सितंबर का है। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है आए दिन छात्र-छात्रा और शिक्षकों के बीच अभद्रता के वीडियो वायरल होते रहते हैं और प्रशासन कार्यवाही के नाम पर संबंधित को निलंबित कर अन्य जगह अटैच कर देता है और कुछ समय बाद संबंधित व्यक्ति पुनः बहाल होकर नौकरी करने लग जाता है। एक वीडियो कुछ दिनों पूर्व खवासा क्षेत्र की प्राथमिक स्कूल का भी वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षक शाला समय में शराब के नशे में गहरी निंद्रा में सोए हुए थे और ग्रामीण ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद तत्काल प्रशासन हरकत में आया और संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षक द्वारा शराब पीकर शिक्षा के मंदिर में प्रवेश करना किसी भी दृष्टि से सही नहीं कहा जा सकता है। जिस मंदिर में बैठकर देश का भविष्य शिक्षा ग्रहण करता है उसे इस प्रकार दूषित किया जाना गलत है। शासन और प्रशासन को चाहिए कि, वो इनके लिए कड़े नियम बनाएं तथा उल्लंघन होने पर कड़ी सजा का भी प्रावधान किया जाना चाहिए। शिक्षक और शिक्षार्थी के बीच एक पवित्र रिश्ता होता है भारतीय संस्कृति में तो गुरु को गोविंद के समान कहा गया है। अतः शिक्षकों को भी चाहिए कि, वो ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शिक्षकीय मर्यादा तार-तार हो।  शिक्षक और विद्यार्थी के बीच की पवित्रता बनी रहे और विद्यार्थी शिक्षक के मार्गदर्शन में नई मंजिलें प्राप्त करें यही हर शिक्षक का उद्देश्य होना चाहिए। तथा इस पेशे से जुड़े लोगों को चाहिए कि, वे इस पद की गरिमा को बनाए रखें तथा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे यह पवित्र पैसा कलंकित हो। वर्तमान सोशल मीडिया के दौर में अन्य त्योहारो के साथ ही शिक्षक दिवस के मजाक उड़ाने वाले भी कई रील्स वायरल हो रहे हैं जो की सही नहीं है, रील्स का बनाने का उद्देश्य शिक्षा देना होना चाहिए उपहास उड़ाना नहीं।

    हास-परिहास के लिए अन्य कई विषय है, शिक्षक और शिक्षा को इससे नहीं जोड़ा जाना चाहिए। सरकार को चाहिए कि, वो सोशल मीडिया पर भी लगाम लगाए और अनावश्यक तथा तर्कहीन मीम्स व  रील्स पर प्रतिबंध लगाएं। शिक्षा को केवल शिक्षा ही रहने दिया जाए। क्योंकि स्कूल के क्लास रूम में बच्चा जो बातें सिखता है या ग्रहण करता है  वो अन्य किसी जगह नहीं सीख सकता है।





माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |