माही की गूंज, खवासा
भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव , गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक तमाम आयोजनो के साथ गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ विराजित गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। अधिकांश घरों में घर की साफ-सफाई करने के साथ ही गणपति बप्पा को आज शुभ मुहूर्त में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित की। वही ग्राम में प्रजापत मोहल्ला, बजरंगबली मंदिर चोराहा, नीम चोक, पाटीदार मोहल्ला, राजवाडा चोक, टोडा फलिया आदि कई स्थानों पर सार्वजनिक पंडाल सजाया गया। वही शुभ मुहूर्त अनुसार अलग-अलग समय में पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा को 10 दिन हेतु स्थापित की गई।
स्थानीय गणेश मंदिर पर श्री गणेश जी का आकर्षक श्रंगार किया गया। साथ ही पंडित ओमप्रकाश दुबे के मंत्रोपचार के साथ आज के मुख्य यजमान मनीष शंभूलाल चौहान सपत्निक टीना चौहान ने विशेष पूजा अर्चना की। वही 12 बजे गणेश जी जन्मोत्सव की घड़ी में विशेष आरती उतारी गई एवं प्रसादी वितरण की गई। तत्पश्चात एक कुण्डीय हवन में मंत्रोपचार के साथ आहुतिया दि जा रही है। जिसकी पूर्णाहुति शाम को होकर विशेष आरती उतारी जाएगी।