माही की गूंज, करवड़।
पुलिस थाना पेटलावद के अंतर्गत पुलिस चौकी करवड़ में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्थी, ढोल ग्यारस एवं ईद आदि त्यौहार मनाने के लिए सभी लोगों से चौकी प्रभारी जगदीश नायक ने सुझाव मांगे। बैठक में त्योहारों को लेकर चौकी प्रभारी जगदीश नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन ग्राम पंचायत के द्वारा पोखर की व्यवस्था की गई है उसी में विसर्जन करें। त्योहार के दौरान असामाजिकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। गणेश पंडाल में मूर्ति की सुरक्षा के लिए रात्रि में किसी के सोने की व्यवस्था की जाए। यह दिशा निर्देश शुक्रवार को चौकी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में चौकी प्रभारी जगदीश नायक ने दिए। अनंत चौदस की झांकियो में भी शासन एवं प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें। इस मोके पर सरपंच विकास बाबूलाल गामड़, धर्मेंद्र सोलंकी, सूरज गामड़, उप सरपंच राजेश पाटीदार, रामकृष्ण शर्मा, अशोक घड़ी वाले, पंकज पाटीदार, दिव्यांशु पाटीदार, पुलिस स्टाफ से विजेंद्र यादव, लक्ष्मण काका, हर्ष केमा, कैलाश मोयल एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।