Tuesday, 17 ,September 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

उपचुनाव परिणाम हुए घोषित | हिंदी दिवस पर विशेष: स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिन्दी | तेजादशमी के अवसर पर निकली निशान यात्रा | सरकार कहती है हम रोजगार देंगे, ग्रामीण कह रहे हमे रोजगार नही रोड दे दो | महाराजा होटल पर आबकारी की दबिश, शराब जप्त | गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ विराजे श्री गणेश | पुलिस चौकी पर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक | हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म मे "चार" अंक का महत्व | तालाब में नहाने गए युवक की मिली लाश | बाइक दुर्घटना में दो की मौत, एक जख्मी, मेन ट्यूब के साथ बाईक का टायर हुआ अलग | किसान यूनियन के बैनर तले निकली ट्रैक्टर रैली | लावारिस हालत में मिली बिना नंबर की बाइक | स्थानीय आपत्तियों के साथ नीलामी प्रक्रिया अपूर्ण होने के चलते नीलामी प्रक्रिया निरस्त | बाइक का संतुलन बिगड़ने से खेत में गिरी, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत | तेज रफ्तार बस ने भैंस को मारी टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला | मेडिकल स्टोर पर हुई कार्रवाई | बाईक-पिकअप की भिड़ंत, एक की मौत | यह कैसा सुशासन जहाँ बागड़ ही खेत खा रही है...! | 4 दुकानों की नीलामी 30 को | अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों का कराटे में संभागीय स्तर पर हुआ चयन |

बाइक दुर्घटना में दो की मौत, एक जख्मी, मेन ट्यूब के साथ बाईक का टायर हुआ अलग
Report By: नारायणसिंह पालरा 05, Sep 2024 1 week ago

image


माही की गूंज,भामल। 

    व्यक्ति घर से निकलता है और  वह घर पर पहुंचेगा या नहीं यह भी नहीं कहा जा सकता हैं, यानि की व्यक्ति की मौत कब कहा और कैसे हो जाए यह नहीं कहा जा सकता!

    थांदला थाने के खवासा चौकी के अंतर्गत भामल से मॉदलदा मार्ग पर एक बाईक असंतुलित होकर  खेत में  चली गई और तीन व्यक्ति दुर्घटना से  मृत अवस्था में  पड़े होने की सूचना भामल सहित आस-पास क्षेत्र के लोगो को लगी तो दुर्घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ लोगों का सैलाब घटनास्थल पर पहुंचा वही थांदला टीआई के साथ खवासा पुलिस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की प्रथम दृष्टिया में यही सामने आया कि, दुर्घटना बाइक के असंतुलन होने से किसी वृक्ष से इतनी जोरदार से जा टकराई के बाईक का अगला मेन टयूब के साथ टायर ही अलग जा कर दूर तक चला गया। वही  बाईक पर सवार तीनों व्यक्ति मृत अवस्था में दिखाई दिए पुलिस ने ज़ब तीनो की वस्तु स्थिति देखी तो मौके पर दो की मौत हो चुकी थी, वही एक अपनी सांसे गिन रहा था पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार हेतु भेजा गया है  वही मृत व्यक्ति की पहचान  गुडू पिता सेवू भूरिया, देवू भूरिया निवासी मादलदा के रूप मे पहचान हुई हैं वही घायल दिलीप पिता बाबू भूरिया निवासी इटानखेड़ा का बताया जा रहा हैं  जानकारी के अनुसार यह तीनो एक बाईक पर सवार होकर खवासा से अपने घर की और जा रहे थे, पुलिस द्वारा घटना को लेकर विवेचना की जा रही हैं। वहीं पुलिस यह भी जांच में जुटी है कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति दुर्घटना के बाद एक ही स्थान पर जा कर कैसे गिरे





माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |