माही की गूंज,भामल।
व्यक्ति घर से निकलता है और वह घर पर पहुंचेगा या नहीं यह भी नहीं कहा जा सकता हैं, यानि की व्यक्ति की मौत कब कहा और कैसे हो जाए यह नहीं कहा जा सकता!
थांदला थाने के खवासा चौकी के अंतर्गत भामल से मॉदलदा मार्ग पर एक बाईक असंतुलित होकर खेत में चली गई और तीन व्यक्ति दुर्घटना से मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना भामल सहित आस-पास क्षेत्र के लोगो को लगी तो दुर्घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ लोगों का सैलाब घटनास्थल पर पहुंचा। वही थांदला टीआई के साथ खवासा पुलिस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की प्रथम दृष्टिया में यही सामने आया कि, दुर्घटना बाइक के असंतुलन होने से किसी वृक्ष से इतनी जोरदार से जा टकराई के बाईक का अगला मेन टयूब के साथ टायर ही अलग जा कर दूर तक चला गया। वही बाईक पर सवार तीनों व्यक्ति मृत अवस्था में दिखाई दिए पुलिस ने ज़ब तीनो की वस्तु स्थिति देखी तो मौके पर दो की मौत हो चुकी थी, वही एक अपनी सांसे गिन रहा था पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार हेतु भेजा गया है । वही मृत व्यक्ति की पहचान गुडू पिता सेवू भूरिया, देवू भूरिया निवासी मादलदा के रूप मे पहचान हुई हैं वही घायल दिलीप पिता बाबू भूरिया निवासी इटानखेड़ा का बताया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार यह तीनो एक बाईक पर सवार होकर खवासा से अपने घर की और जा रहे थे, पुलिस द्वारा घटना को लेकर विवेचना की जा रही हैं। वहीं पुलिस यह भी जांच में जुटी है कि बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति दुर्घटना के बाद एक ही स्थान पर जा कर कैसे गिरे।