माही की गूंज, बनी।
कुक्षी से रतलाम जाने वाली गुर्जर बस सर्विस क्रमांक एमपी 43 पी 0702 बोलसा से आते वक्त ग्राम बनी स्थित पम्पावती तालाब के किनारे पर आकर अटक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता है। तेज रफ्तार बस ने भैंस को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की भैंस जाकर तालाब में गिरी और बस तालाब में गिरने से बाल-बाल बची। बस के अंदर 30 से 40 यात्री सवार थे जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। गनीमती यह रही की बस ने भैंस को टक्कर मारी मगर बस तालाब के किनारे लटक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है मगर भैंस को गंभीर चोट आई है। भैंस के मालिक के बताए अनुसार भैंस 8-9 माह की गर्भवती है। मौके पर भैंस मालिक द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज करवाया मगर डॉक्टर के अनुसार भैंस को अंदरुनी चोट बताई गई है। भैंस के साथ में बच्चा भी था जिसका डॉक्टर द्वारा पैर फैक्चर बताया गया है।