माही की गूंज, खवासा
सर्वसाधारण को सूचित करते हुए ग्राम पंचायत खवासा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, बाजना मार्ग खवासा स्थित मोहन भोई के घर के पास 4 दुकानों की निलामी 30 अगस्त 2024 वार शुक्रवार को सुबह 11 बजे की जावेगी।
उक्त दुकानों की निलामी के संबंध में नियम व शर्ते ग्राम पंचायत खवासा कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। अतः जो भी व्यक्ति निलामी परिक्रिया के साथ दुकान लेना चाहते है वे ग्राम पंचायत पर जा कर समस्त जानकारी प्राप्त कर निर्धारित नीलामी की राशि 30 अगस्त के पूर्व जमा कर दुकानों की नीलामी का हिस्सा अवश्य बने।
सरपंच गंगा बाई खराड़ी एवं सचिव कांतिलाल परमार।