माही की गूंज, पारा।
श्रावण सोमवार महापर्व के उपलक्ष में पारा ग्राम के प्रजापत समाज द्वारा मसानिया भैरव मंदिर पर 51 प्रकार के पोधो का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण में ओमप्रकाश प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, महेश प्रजापत, कन्हैया प्रजापत, दिनेश प्रजापत, रवि प्रजापत, प्रमोद प्रजापत, देव प्रजापत, विक्रम प्रजापत, विनोद कहार आदि का सहयोग रहा।