माही की गूंज, पुनासा।
भुत भावन भगवान आशुतोष की साधना-तप एवं आराधना-भक्ती करने के पवीत्र-पावन श्रावण माह के तृतीय सोमवार को पुनासा के महाराजा बाबा पूर्णेश्वर महादेव, राजसिंहासन पालकी पर आरूढ़ होकर अपनी प्रजा का हाल जानने व आशीर्वाद प्रदान करने पधारेंगे। पूर्णेश्वरधाम समीति ने महाराजा के नगरभ्रमण की सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करली गई है, बाबा भोलेनाथ की आशीर्वाद यात्रा पूर्णेश्वरधाम शिवनगर से दोपहर दो बजे प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मोहल्लो, बाजारो से गुजरती हुई पुनः पूर्णेश्वरधाम पहुचेगी। महाराजा पूर्णेश्वर महादेव की परम्परागत राजसी आशीर्वाद यात्रा में उज्जैन व काटकूट (खरगोन) के प्रसिद्ध ढोल-ताशे, झांझ-डमरू मंडली एवं आकर्षक झांकिया प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगी। आशीर्वाद यात्रा मार्ग में नगर के छोटे-बड़े व्यवसायीयो, जनप्रतिनिधीयो एवं विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा अपने महाराजा की पूजा-अर्चना के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित शिवभक्तो का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा।