माही की गूंज, खवासा।
खवासा बायपास पर बने स्टेडियम पर आज कुछ दोस्त क्रिकेट खेलने गए। जिनमें से क्रिकेट खेलने के साथ तीन-चार नाबालिक दोस्तों ने विचार किया कि, स्टेडियम के पास ही खनती नुमा तालाब में भरे पानी में नहा ले और तीन-चार दोस्त खेल-खेल में ही नहाने चले गए ।जिसमें धन्नालाल मालवीय का करीब 13 वर्षीय पुत्र व ईश्वर बोरिया का करीब 15 वर्षीय पुत्र दोनों खनती में भरे पानी में अंदर तक चले गए और अचानक कहीं गड्ढा नुमा गहरे पानी में डूब गए। जब दोनों दोस्त पानी में से कुछ देर तक बाहर नहीं निकले तो साथी दोस्त डर गए। और रोते हुए जोर-जोर से चिल्ला चिल्लाकर आवाज लगाने लगे। कि हमारे दोस्त पानी में डूब गए। जिसके 5 से 10 मिनट बाद ही लोगों की भीड़ लग गई। वही स्थानीय कुछ युवकों ने दोनों बच्चों को बचाने हेतु तेरकर निकालने का प्रयास किया। जिसके बाद करीब 10 मिनट में तेरकर युवकों ने खनती के तह तक पानी में जाकर निकाला।
उक्त घटना करीब 2 बजे बाद की थी दोनों नाबालिक युवकों को मूर्छित अवस्था में पेटलावद हॉस्पिटल में ले जाया गया है। जहा डॉक्टरों की टीम ने दोनों नाबालिक को मृत घोषित कर दिया।