माही की गूंज, रुनीजा।
मानव जीवन बार बार नही मिलता है। इस जीवन सत्कर्म, दान पुनः करना चाहिए हमेशा धर्म के कार्यो में हाथ बटाना चाहिए। भागवत भजन सुनना चाहिये। भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उक्त उद्गार रुनिजा में अग्रवाल परिवार आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस के अवसर पर ज्ञान सेवा संस्कार समिति के संस्थापक भागवताचार्य पंडित रामेश्वर शर्मा ने कहे। आपने कहा कि, धर्म कर्म दान देने का तो सब जगह अलाउंस करते हैं लेकिन पाप करने पर कोई नहीं बताता। इसलिए पाप करने वाले को हमेशा दान पुण्य करना चाहिए भागवत कथा सुननी चाहिए। धर्म का काम करते रहना चाहिए जिससे पाप का अंत होता है। वह मनुष्य मोक्ष को प्राप्त करता है। कथा के यजमान देवेंद्र अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा भगवत महापुराण का पूजन कर आरती उतारी। उक्त कथा दिनांक 28 तारीख से कलश यात्रा करके प्रारंभ हुई थी, जिसका आज 4 जुलाई को शोभायात्रा व महाप्रशादी वितरण के साथ समापन हुआ।