माही की गूंज, करवड़।
पल्स पोलियो अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड़ में सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ ने बच्चों को दवाई पिलाकर शुभारंभ किया। पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। यह अभियान 23 जून से 25 जून तक चलाया जाएगा। पहले दिन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड़ में 72 बच्चे एवं बच्चियों को दवाई पिलाई गई। इसके साथ ही दल के कर्मचारी ने घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई। सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ ने आम जनता से अपील की है कि, सभी अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं कोई भी बच्चा इससे वंचित न रहे। इस अवसर पर एएनएम वंदना भाभर, आशा कार्यकर्ता अंगुरबाला शर्मा, चंदा पाटीदार, शीला गामड़ एवं आसपास क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।