ग्रामीणों की मांग: जिस तरह से शहर में चल रही है इस तरह से ग्रामीण अंचलों में भी चले 5G सेवा
माही की गूंज, भामल।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री शहर सहित ग्रामीण अंचलों में 2023 तक सभी जगह 5G सेवा शुरू करने का ऐलान कर चुके हैं जो शहर में तो यह सेवा सुचारु रूप से शुरू कर दी गई। लेकिन ग्रामीण अंचलों में अभी तक 5G सेवा की शुरुआत नहीं हो पाई है जिससे ग्रामीणों को 5G का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। जबकि निजी ऑपरेटर के अधिकारियों का कहना है कि, एक से डेढ़ महीने में कार्य शुरू हो जाएगा और ग्रामीणों को 5G सेवा भी मिल जाएगी। अब कब तक यह सेवा मिलेगी यह तो अलग विषय है।
संचार की दुनिया में 4G तैयार करने के बाद 5G लांच हुआ है अभी सभी प्रकार के मोबाइल में 5G सेवा शुरू हो गई है। सरकार का भी यह मानना है कि, शहर सहित ग्रामीण अंचलों में 5G सेवा जल्द से शुरू हो जाए। इसी उद्देश्य से 2023 में हर जगह 5G सेवा शुरू करने का आदेश भी हो चुका है। लेकिन भामल व रन्नी मे निजी ऑपरेटरों की मनमानी से अभी तक शुरू नहीं हुई है। भामल मे एयरटेल व रिलायंस जिओ के टावर लगे हुए हैं लेकिन इसमें अभी तक 5G सेवा शुरू नहीं हो पाई है जिससे ग्रामीणों को 5G सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि, जल्द से जल्द 5G सेवा इस क्षेत्र में भी शुरू की जाए।
मामले में हेड ऑफिस रतलाम एयरटेल कंपनी के सब इंजीनियर अनिल सूर्यवंशी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि, भामल तरफ एक से डेढ़ माह में 5G सेवा शुरू हो जाएगी। जब प्रतिनिधि ने पूछा कि, इतनी धीमी गति से कार्य क्यों हो रहा है। तो उनका कहना है कि, सभी जगह धीरे-धीरे लग रहे हैं तो यहां भी एक से डेढ़ महीने में शुरू हो जाएगी।
अब एक डेढ़ माह में शुरू होगी या नहीं, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा...?