16 जून को श्री राम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा भव्य भंडारा
माही की गूंज, बड़नगर।
श्री सियाराम बाबा आश्रम पिपली वाले हनुमान जी मंदिर डायवर्सन रोड बड़नगर पर चल रहे हैं पंच दिवसीय श्री राम मारुति महायज्ञ 12 जून से शुरू हो गया है। उसी अन्तर्गत परम पूज्य गुरुदेव संत समाज के अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री राम बालकदासजी महाराज (रामायणी जी महाराज) महंत श्री भोले बाबा जी, श्री महंत रामदास जी, श्री धाम अयोध्याजी, श्री चित्रकूट धाम, श्री अवंतिकातीर्थ उज्जैन से अनेक त्यागी तपस्वी संतों का आगमन हुआ। आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अमृतदास जी महाराज द्वारा सभी संतों का स्वागत सम्मान किया गया।
युवा संत रामविनय दास ने बताया कि, ज्येष्ठ की तपती गर्मी में अनेक संतो ने धूनी तपस्या की इस अवसर यज्ञाचार्य पंडित रविदत्त पौराणिक ने बताया कि प्रतिवर्ष गंगा दशमी पर सियाराम आश्रम बड़नगर पर यज्ञ का आयोजन गुरुदेव महंत अमृत दास जी महाराज के सानिध्य मे वर्षो से चला आ रहा है। और इस अवसर पर बड़नगर जैसे शहर में सैकड़ों संतो का आशीर्वाद यहां के सभी भक्तो पर जनता जनार्दन को प्राप्त होता है। गंगा दशमी पर यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही भव्य भंडारा होता है साथ ही संत समाज का का विशेष भंडारा आज सियाराम आश्रम पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रामेश्वर चावड़ा, प्रेमचंद द्वितीय, महेंद्र शर्मा, सुनील मंडलोई, बद्रीलाल राठोड़, सुनील पोरवाल, प्रह्लाद चावड़ा, धर्मेंद्र राठोड़, विवेक मिश्रा, भेरूलाल शर्मा, राजकुमार माथुर आदि उपस्थित हुए ओर आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ के प्रधान यजमान संजय चावड़ा, गोपाल चावड़ा, अनोखी लाल चौधरी, कुंदन भाटी, अरुण पांचाल, लोकेंद्र राणा, राधेश्याम पंड्या, नारायण परमार, आचार्य शास्त्री रूद्र शर्मा एवं अनेक विप्रो ने संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया। 16 जून को श्री राम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ भव्य भंडारा होगा।