माही की गूंज, बामनिया।
आज ग्राम बामनिया में नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती अनिता चौहान के प्रथम बार ग्राम में आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। सांसद के साथ कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर सांसद से विभिन्न ट्रेनों के बामनिया में ठहराव की मांग की गई एवं केबिनेट मंत्री द्वय से बामनिया में ओवरब्रिज, रामपुरिया गौशाला से काजलिया होते हुए कृषि मंडी बामनिया तक डामरीकरण की एवं बामनिया नगर की विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौपे गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बामनिया सरपंच श्रीमती रामकन्या मखोड़, संदीप मांडोत, ब्रजभूषणसिंह परिहार, अजय जैन, सोहन डामर, मंगलेश भंडारी, संजय लुणावत, दिलीप कटकानी, बाबू सेठ चाणोदिया, कमल चौपड़ा, विपिन शर्मा, नाना सिंघिया, तेरसिह डामर, बद्री डामर, गणेश बारिया, सचिन बसोड, सन्दीप कहार, दितु भाई बिलवाल, हीरालाल पाटीदार आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।