माही की गूंज, थांदला।
जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेते हुए दो हाइड्रोलिक क्रेन भेजी जिसकी सहायता से करीब 3 घन्टें कड़ी मशक्कत करते हुए उसे सीधा कर दिया गया। इस दौरान नगर के चारों मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहा जिससे पैसेंजर वाहन सहित अनेकों वाहन कतार में लगे रहे। बड़ा हादसा टालने के प्रयासों से स्थानीय प्रशासन के निर्णय से जहाँ कुछ लोगों को परधानी हुई वही प्रशासन की मुस्तेदी से बड़ा हादसा टल गया। इस सफल मिशन में जहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, स्थानीय एसडीओपी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी दिनेश रावत, तहसीलदार अनिल बघेल, एसडीईआरएफ टीम व होमगार्ड झाबुआ दल प्रमुख शशिधर पिल्लई, प्लाटून कमांडर संतोष डिंडोर, नायाब तहसीलदार पलकेश परमार, नगर परिषद स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, फायर ब्रिगेड महबूब भाई, होमगार्ड जवान राजू डामोर, विक्रम अखाडिया, भीमसिंह, होगार्ड सैनिक आकाश भाबोर, अमरसिंह डुडवे, कैलाश चौहान, राहुल जमरा, रूपेश हरवाल, राजेन्द्रसिंह, वाहन चालक दिलीप सिंगाड़िया, बल्लू सिंगाड़ सहित थांदला व झाबुआ होमगार्ड के पुलिस जवान जाबांजी से लगे रहे।