माही की गूंज, थांदला।
श्री विश्वकर्मा पंचाल विकास सेवा समिति द्वारा थांदला में वृहद स्तर पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 10 जून, सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों के अतिरिक्त वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। जानकारी देते हुए पंचाल विकास मंच के अध्यक्ष जगदीश पंचाल ने बताया कि, समिति के द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रतिवर्ष सम्मानित कर उनके उत्साह में अभिवृद्धि करने को लेकर पंचाल समाज प्रतिबद्ध है। इसी तारतम्य में थांदला में 10 जून सोमवार को वृहद स्तर पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने का अवसर समिति को प्राप्त होगा। इसी के साथ समाज के वे वरिष्ठ सदस्य जिन्होंने समाज सेवा, प्रशासन, शिक्षा, उद्यम आदि क्षेत्र में रहकर समाज के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है। समिति ऐसे सभी वरिष्ठजनों को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाज आगे बढ़े, इसलिए ऐसी महिलाएं जो विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी है उनका सम्मान भी किया जाएगा।
समिति के सक्रिय सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मां त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल, दाहोद नगर पालिका की पूर्व अध्यक्षा श्रीमति रीनाबेन पंचाल, पंचाल समाज दाहोद के अध्यक्ष राजेश पंचाल शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में पंचाल विकास मंच झाबुआ के पूर्व अध्यक्षगण सर्व मदनलाल पंचाल (कुंदनपुर), जगदीश पंचाल (काकनवानी), हीरालाल पंचाल (कल्याणपुरा), वरदीचंद पंचाल (काकनवानी) शामिल होंगे। समिति के सदस्यों ने झाबुआ, अलीराजपुर क्षेत्र के समस्त पंचाल समाजजनों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।