Saturday, 21 ,December 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... | भाजपा संगठन पर्व 2024... | नवीन संकुल केंद्र पर शिक्षकों की बैठक संपन्न | मोहन सरकार का 1 वर्षिय कार्यकाल पूर्णः सभी 29 सिटे जितना उपलब्धि | एसपी ने पुलिस थाना का किया निरीक्षण | जयेश और दिव्यांशी का क्रिकेट कोचिंग के लिए हुआ चयन | समाज सेवा संस्थान के एक दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने ली सहभागिता | सट्टा खेलते महिला आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार | सहकारी संस्था में यूरिया खाद नहीं, बाजार में मिलता है ऊंचे दामों पर | पुलिस की पोल: हेलमेट ताक पर, तीन व्यक्ति से सवार बाइक ने मारी महिला को टक्कर, चार जख्मी | उपचुनाव जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह | निर्दयी माँ ने अविकसित बच्चे को फेंका कचरे की तरह | डिजिटल अरेस्टः सरकार इतनी असहाय क्यों...? | कृषि मंत्री की मौखिक घोषणा के झांसे में आए किसान को लगी 25 हजार चपत | जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री | आज दिपावली पर पति-पत्नी की अंतिम यात्रा निकलेंगी एक साथ | शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल |

शराब जप्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
30, May 2024 6 months ago

image

72 घंटे का था परमिट 80 घंटे बाद पुलिस व बाद में आबकारी ने शराब से भरे कुल 9ट्रक में 12480 पेटी की जप्त

बुधवार को पिटोल पुलिस ने फिर पकड़े शराब से भरे 4 कटेंनर

माही की गूंज, झाबुआ।

        माही की गूंज अपने समाचारों के माध्यम से पहले भी कई बार बता चुके हैं कि किस तरह से जिले में वेध शराब ठेकों की आड़ में अवैध शराब का कारोबार चलता है ,और इन माफियाओं के आतंक किसी तरह से है यह भी सभी को सार्वजनिक है। वही हम यह भी बता चुके हैं कि, झाबुआ जिले में होकर अन्य राज्य में किसी तरह से बड़े पैमाने पर प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियां अवैध शराब के साथ अन्य नशीले पदार्थ व सोना चांदी व नगदी का भी परिवहन होता है। जिसका साक्ष्य इस लोकसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के दरमियान बड़ी नगदी के साथ सोना चांदी जप्त करने की कुछ कार्यवाही के साथ हमारी लिखी बात सत्य भी साबित हुई है। वहीं सोमवार को पुलिस व आबकारी ने एक साथ 9ट्रक शराब से भरे पिटोल बॉर्डर पर जप्त किये। वही बुधवार को पुलिस ने फिर 4 कटेंनर शराब से भरे जप्त किये। प्रतिदिन कितनी शराब इसी तरह झाबुआ जिले में होकर परिवहन होती है यह भी सामने आ गया। देखा जाए तो एक साथ एक ही दिन व एक ही स्थान पर शराब से भरे 9 ट्रक व 4 कटेंनर जप्ती की कार्यवाही अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही कहीं जा सकती है। पर उसमें ना हीं पुलिस की उपलब्धि मानी जाएगी, ना ही आबकारी विभाग की । क्योंकि यह मात्र एक संजोग मात्र से यह कार्यवाही पुलिस व आबकारी कर पाई है।

        जानकारी अनुसार सोमवार को करीब 3 बजे एक शराब से भरा ट्रक पुलिस ने किसी मुखबीर की सूचना पर पकड़ा, जिसमें इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब करीब 1300 पेटी 180 एमएल पव्वे से भरी जप्त की।

         उक्त शराब का एक बड़ा जत्था एक साथ जा रहा था मुखबिरी करने वाला मुखबीर भी कोई मजबूत व्यक्ति था ,जिसने की मुखबरी दी कि ,यह एक ट्रक नहीं बल्कि 15 ट्रक से अधिक शराब ग्वालियर से भरकर दमन के परमिट पर निकली है और इसका परमिट भी खत्म हो चुका है और यह मुखबिरी पुलिस के साथ आबकारी विभाग को भी मिली और यह ट्रक किस स्थान पर खड़े हैं यह भी पुख्ता जानकारी मुखबिर ने दी।

         जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारी सोमवार को नियत स्थान पर एक होटल पर पहुंचे ,जिसका नाम वृंदावन होटल बताया जा रहा है। जहां पर 8 ट्रक शराब से भरे मिले, जिसमें एक कंटेनर था पुलिस परमिट खत्म होने के कारण खुद कार्यवाही करना चाहती थी। परंतु आबकारी विभाग के अधिकारी कहने लगे कि हम इसकी जप्ती कार्यवाही करेंगे। जिस पर एक महिला पुलिस अधिकारी ने सख्त लहजे में आबकारी  अधिकारियों को कह डाला कि आप जप्ती करके ले जाओ पर कार्यवाही अवश्य करना,ऐसा ना हो कि आप बिना कार्यवाही के इन्हें छोड़ दें। इसके बाद आबकारी अधिकारी 8 ट्रकों को झाबुआ ले गए ,और मीडिया को भी आबकारी अधिकारी गुमराह करते रहे ,कभी कहते रहे की परमिट की अवधि बढ़ाने के लिए हमारे पास मेल आए हैं। तो, कभी दो ट्रक के परमिट वैद्यता अभी वैलिड है कहते रहे। जब मीडिया ने सवाल किया कि, परमिट की वैद्यता कब बढ़ाई जा सकती है ....? परमिट वैद्यता खत्म होने के पहले मेल आने पर या फिर परमिट वैधता खत्म होने के बाद मेल आने पर...? जिस पर  आबकारी अधिकारी खिसियानी बिल्ली की तरह मन मसोक कर रह गए ,और वैद्यता खत्म होने के बाद मेल आने पर मजबूरी में आपकारी अधिकारी ने कंटेनर के साथ सभी 8ट्रक में इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब 180 एमएल पाव की 11,180 पेटी व्हिस्की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 87 लाख 28हजार मूल्य आका गया व जप्त कर कार्यवाही की गई।

पुलिस ने शराब से भरे 4 कंटेनर की कार्रवाई के साथ आबकारी कार्यवाही का ले लिया बदला

          पुलिस व आबकारी विभाग की पुलिस के मध्य शराब जप्ती को लेकर 36 का आंकड़ा ही रहता है। बुधवार को हुई कार्रवाई में 8 ट्रक जप्ती की कार्रवाई आबकारी ने पुलिस से छीनकर कार्रवाई की जिसका मलाल पिटोल पुलिस को था। वही एक पुलिस अधिकारी ने हमारे प्रतिनिधि को यह कह भी डाला की आबकारी विभाग से हमारा 36 का आंकड़ा है। इसी कड़ी में ग्वालियर से ही शराब भरकर दमन दीप के नाम से निकले 4 कंटेनर रॉयल स्टैज ब्रांड की शराब से भरे पिटोल पुलिस ने मुखबिर के आधार पर पकड़ कर उन्हेनें आबकारी कार्रवाई का बदला लेते हुए 4990 शराब पेटी की कार्रवाई कर 4 अपराध दर्ज किए हैं। पुलिस अनुसार चालक ने कोई परमिट होना नहीं बताया।  

          सूत्र से मिली जानकारी अनुसार ग्वालियर से दमन दीव हेतु 24 मई सुबह 5ः00 बजे परमिट वैद्यता शुरू होकर सोमवार को जप्त किए यह शराब से भरे ट्रक निकले जिसे परमिट अनुसार 72 घंटे के दरमियान 27 मई को सुबह 5ः00 बजे तक दमन दीव पहुंचना था लेकिन यह ट्रक 72 घंटे  से अधिक होकर करीब 80 घंटे बाद पिटोल में ही शराब से भरे यह 9 ट्रक खड़े पाए गए, जिस पर उक्त कार्यवाई हुई। वही बुधवार को पिटोल पुलिस की कार्यवाही में जो 4 कटेंनर शराब से भरे जप्त किये, यह शराब भी सोमवार को जप्त की उसी जथ्थे की बताई जा रही है। यह 4 कटेंनर सोमवार की कार्यवाही के बाद रास्ते में ही रूक गये थे पर मुखबिर पक्का था और यह मुखबिर पिटोल में ही शराब को जप्त करवाना चाहता था।

बुधवार को पिटोल पुलिस ने शराब से भरे 4कटेंनर किए जप्त।

 सोमवार को पुलिस ने की थी 1 ट्रक शराब जप्त।

 सोमवार को आबकारी पुलिस ने 8 ट्रक शराब की जप्त।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |