माही की गूंज, भामल।
सत्यवीर तेजाजी महाराज की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय नानी बाई के मायरे की कथा की शुरुआत हुई। जिसमे प्रथम दिन श्री राम मंदिर से कलश यात्रा निकाली जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए। बेडावा रोड भामल पर कथा का पंडाल सजाया गया जिसमें बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने के लिए भक्त पधार रहे हैं। कथा, कथा वाचक सुश्री श्रद्धा निशा दीदी के मुखारविंद से शुरू की गई जिसमे रात्रि 8 से 11 बजे तक नरसिंह जी के मायरे की कथा की जाएगी। यह कथा पांच दिन तक सुनाई जाएगी। कथावाचक सुश्री श्रद्धा निशा दीदी के मुखारविंद से प्रथम दिन नरसिंह जी के जन्म को लेकर कथा की शुरुआत की गई। जिसमें नरसिंह जी का जन्म कब व किस जगह हुआ आदि पर प्रकाश डाला गया। प्रथम दिन में ही काफी संख्या में लोग कथा का श्रवण करने के लिए पहुचे।