माही की गूंज, पेटलावद।
जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे मौके की राह देख रहे दुबक कर बैठे दल बदलू नेता लगातार सामने आ रहे है। एक तरफ जहां कांग्रेस का कुनबा घटता जा रहा है तो दूसरी और भाजपा ऐसी पार्टी बन गई है जहां हर घर में एक नेता दिखाई देगा, और यह कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि आने वाले समय मे भाजपा के पुराने नेता-कार्यकर्ताओं व कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नए नेता-कार्यकर्ताओं में वर्चस्व की लड़ाई होगी। जो आने वाला समय ही बताएगा।
बहरहाल, आज के दिन की बात करे तो पेटलावद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरगढ़ के सरपंच पिन्टू सिंह भूरिया व ग्राम पंचायत गंगाखॆडी के उपसरपंच को शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने नए नवेले नेताओं को गमछा पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रभारी किशोर शाह, जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, विधानसभा प्रभारी गौरव खंडेलवाल, दुर्गादास राठौर, कालू सिंह, पवन, विकास गामड़ आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस से मोह भंग या राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश...!
बीते कुछ दिनों में ऐसा कई बार देखा गया है कि, कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता लगातार मौका देखकर भाजपा में शामिल हो रहे है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि, क्या सही में इनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया है या जिले में अपनी राजनीतिक जमीन बचाने का अवसर तलाश रहे है...? ऐसे में जिस आरोप का बहाना कांग्रेस छोड़ने के लिए दिया जा रहा है अगर वैसा ही भाजपा में हो गया तो कौन सी पार्टी में जाएंगे...?
साथ ही आपको यह भी बताते चले कि, ग्राम पंचायत अमरगढ़ के सरपंच पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान एक शाम को सूरत (गुज.) के विधायक की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए थे। और सुबह होते ही दोबारा कांग्रेस में आ गए। जिसके बाद का उनका यह बयान "कांग्रेस का हूं कांग्रेस का रहूंगा..." अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
एक तस्वीर ऐसी भी...
एक तस्वीर अपने आपमे बहुत कुछ कहती है। इस फोटो को भी देखकर आपके मन मे भी कई प्रकार के विचार उत्पन्न होना स्वाभाविक है। भाजपा में शामिल होने की खुशी और शामिल करने की खुशी यह तस्वीर बखूबी दिखा रही है, मगर दोनों ही के लिए यह खुशी कब तक रहेगी यह कोई नहीं जानता। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेसी सरपंच, उप सरपंच और कार्यकर्ता भाजपाई दिग्गजों के पैर छूने के बहाने कहीं टांग ही न खींच ले वरना भाजपाइयों का गिरना बिल्कुल तय है। या फिर आप हमारी पार्टी में आए वोट भी जरूर दिलवाईयेगा या फिर हम आपकी पार्टी में आये है हमारा भी ख्याल रखना...।