नाली में मिला नवजात का शव जांच में जुटी पुलिस
माही की गूंज, बामनिया।
पिछले कुछ महीनो में बामनिया क्षेत्र के अंदर दो से तीन नवजात शिशुओं के शव या तो कचरो के ठेर में या नाली में मिले हैं। जिसमें से एक शासकीय अस्पताल के पास कचरे के ठेर में और एक रेलवे स्टेशन के पास नाली में मिला था। जिसकी जांच अभी तक पूरी हुई नहीं थी कि, बामनिया के अमरगढ़ रोड पर नाली में एक ओर नवजात शिशु का शव मिला है। जिसकी जांच में फिलहाल पुलिस में जुटी हुई है। मामले की जानकारी आमजन को लगते ही मौका स्थल पर भीड़ जुट गई। पुलिस का कहना है कि, जांच मामले के जांच कर किसी नतीजे तक पहुंचेंगे।