Saturday, 21 ,December 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... | भाजपा संगठन पर्व 2024... | नवीन संकुल केंद्र पर शिक्षकों की बैठक संपन्न | मोहन सरकार का 1 वर्षिय कार्यकाल पूर्णः सभी 29 सिटे जितना उपलब्धि | एसपी ने पुलिस थाना का किया निरीक्षण | जयेश और दिव्यांशी का क्रिकेट कोचिंग के लिए हुआ चयन | समाज सेवा संस्थान के एक दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने ली सहभागिता | सट्टा खेलते महिला आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार | सहकारी संस्था में यूरिया खाद नहीं, बाजार में मिलता है ऊंचे दामों पर | पुलिस की पोल: हेलमेट ताक पर, तीन व्यक्ति से सवार बाइक ने मारी महिला को टक्कर, चार जख्मी | उपचुनाव जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह | निर्दयी माँ ने अविकसित बच्चे को फेंका कचरे की तरह | डिजिटल अरेस्टः सरकार इतनी असहाय क्यों...? | कृषि मंत्री की मौखिक घोषणा के झांसे में आए किसान को लगी 25 हजार चपत | जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री | आज दिपावली पर पति-पत्नी की अंतिम यात्रा निकलेंगी एक साथ | शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल |

प्रशासन की दोहरी कार्रवाई स्कूल बाउंड्रीवाल में कर रही विवाद उत्पन्न
25, Jul 2020 4 years ago

image



गूंज पहल के बाद युवाओं ने दिया धरना, मौके पर अपने दल के साथ पहुंचे एसडीएम बघेल
माही की गूंज खवासा
        शा. बा. उ. मा. वि. खवासा की अधूरी पड़ी बाउंड्रीवाल का टेंडर होने के बाद प्रशासन की दोहरी कार्रवाई विवादों को उत्पन्न कर रही है।
       माही की गूंज में 23 जुलाई को उक्त बाउंड्रीवाल के मामले को ''ईट भट्टो का अतिक्रमण स्कूल बाउंड्रीवाल में कर रहा है खलल उत्पन्न'' शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद आज स्कूली छात्रों के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने भविष्य को देखते हुए जनहित के लिए स्कूल की पूरी 4 हेक्टेयर भूमि की सीमा कवर करके ही बाउंड्रीवाल बनाने की मांग के साथ ही स्कूल भूमि परिसीमन में जिस किसी का भी अतिक्रमण है उसे हटाने की मांग के साथ स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर अपने दल के साथ एसडीएम बघेल पहुंचे और युवाओं एवं ग्राम के लोगों से स्कूल बाउंड्रीवाल संबंधी समस्याओं को जानी, तत्पश्चात ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य को देखा। 
        माही की गूंज प्रतिनिधि ने एसडीएम बघेल से जानकारी चाही कि, युवाओं ने बाउंड्रीवाल कार्य शुरू होने के बाद उक्त भूमि पर अतिक्रमित भूमि को छोड़कर बाउंड्रीवाल ठेकेदार द्वारा बनाए जाने के संबंध में तहसीलदार को शिकायत की थी, पर उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई? जिसपर एसडीएम बघेल ने कहा अभी तक इस मामले व सीमांकन को लेकर कोई शिकायत या जानकारी मेरे पास नहीं आई, अभी मेरे सामने पूरा मामला आया है अब मैं मेरी आंखों के सामने सब काम करवाऊँगा। उक्क्त स्कूल की सर्वे नंबर 1257/2 की 4 हेक्टेयर भूमि है, जिसका एक टीम बनाकर जल्द ही सीमांकन करवाया जाएगा और पूरी भूमि की सीमा में ही स्कूल की बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी। सीमांकन होने तक ठेकेदार को कार्य रोकने हेतु निर्देशित किया।
        गूंज को एसडीएम द्वारा कही गई बात, आज तक उक्त स्कूल भूमि संबंधित कोई मामला या सीमांकन की बात अभी तक उनके सामने नहीं आई की वास्तविकता को खंगाला तो, एसडीएम साहब पूर्णतः अपनी दोहरी कार्रवाई के साथ झूठे ही साबित हुए हैं। बता दें कि, 20 फरवरी को थांदला के रमेश वसुनिया के नाम से उक्त अधूरी बाउंड्रीवाल बनाने का टेंडर हुआ, ठेकेदार रमेश वसुनिया लिखित दस्तावेज के साथ शाला प्राचार्य को स्कूल की बाउंड्रीवाल उसके द्वारा बनाई जाएगी का प्रमाण दिया।
     प्राचार्य द्वारा सीमांकन करवाने के बाद बाउंड्रीवाल बनवाने की बात ठेकेदार को कहीं, तत्पश्चात शाला के प्रभारी प्राचार्य ने 11 मार्च को लोक सेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला के नाम उक्त भूमि का सीमांकन करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। थांदला एसडीएम की कार्रवाई के साथ ही कलेक्टर झाबुआ के निर्देशन में 18 मार्च को राजस्व निरीक्षक व पटवारी ने भूमि का सीमांकन किया, जिसमें कुछ ईट भट्टे के आगे तक स्कूल भूमि की सीमांकन में आई भूमि जहां चूना भी डालकर निशानदेही की गई थी, लेकिन अतिक्रमणकर्ता के प्रभाव के साथ ठेकेदार ने अतिक्रमण को यथावत रखते हुए अतिक्रमित भूमि को छोड़ आनन-फानन में गड्डे खोद अपने घटिया कार्य के साथ कालम खड़े कर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही थी। मामला गूंज के सामने आने के बाद मामले को प्रकाशित किया, पूरे मामले में प्रशासन की कार्रवाई आम लोगों को गुमराह कर दोहरी कार्रवाई का कृत्य ही सामने आ रहा है, जो प्रभारी प्राचार्य द्वारा एसडीएम को ही आवेदन देकर सीमांकन करवाया गया, वही साहब कह रहे हैं मेरे सामने यह मामला ही नहीं आया और तहसीलदार को की गई शिकायत पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संरक्षण देकर खुद भी झूठे साबित कर ''चोर को कह रहे है चोरी कर ओर साहूकार को कह रहे है तू जागता रे'' की कहावत को भी चरितार्थ कर रहे हैं। खेर अब आगे यह देखना है की साहब अपने नए निर्देशो के साथ स्कूल बाउंड्रीवाल का यह कार्य किस दिशा में करवाते है।
           


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |