चौकी प्रभारी सहित कुछ लोग घायल, सरपंच ने पुलिस से की थी पर्याप्त दल-बल की मांग
माही की गूंज, पेटलावद/करवड़।
धुलेटी के दिन हमेशा विवाद की स्थिति बनी हुई होती है। अंचल में ग्रामीण बड़ी संख्या में धुलेटी के दिन होने वाले आयोजनों में पहुँचते है जिसमे कई शरारती तत्व हुड़दंग करने पहुँचते है। जिसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन के पास पहले से होती है जिसे नियंत्रित करने के लिए चूल स्थल पर पुलिस बल तैनात किया जाता है। ग्राम करवड़ में प्रति वर्ष धुलेटी के दिन आयोजित चूल कार्यक्रम के दौरान हुड़दंगी वाद विवाद कर माहौल बिगाड़ने का काम करते है। जिसकी जानकारी होने के बाद ओर ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की मांग के बाद भी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नही किए गए। सोमवार को करवड़ में हो रहे आयोजन के दौरान अचानक दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते पथराव ओर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस वाहन में तोड़फोड़ ओर पुलिस चौकी करवड़ के चौकी प्रभारी राजाराम भगोरा सहित कुछ युवकों को चोट आई जिसमे सरपंच का भाई सूरज गामड़ को भी गम्भीर चोट बीच बचाव के दौरान आई। बताया जा रहा है, विवाद करने में बहारी युवक शामिल थे और एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद से विवाद की स्थिति बनती गई जिसने बाद में बड़ा रुप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को पुलिस ने पकड़ा था जिसको छुड़वाने के लिए पुलिस और पुलिस वाहनों पर पथराव किया गया। फिलहाल पुलिस अब इस मामले में शामिल लोगों की धड़पकड़ करने में लगी है। विवाद के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस बल ने पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पुलिस वाहनों के साथ-साथ तहसीलदार के वाहन पर भी पथराव किया गया। पूरे मामले में कही न कही पुलिस प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आ रही है। जिनको विवाद की स्थिति की जानकारी पहले से होने ओर सरपंच व जनप्रतिनिधियों के द्वारा मांग के बाद भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात नही किया।