माही की गूंज, खवासा/भामल।
शुक्रवार को ग्राम भामल में राजपूत धर्मशाला में क्षत्रिय राजपूत समाज की बैठक में छ: गांव के समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष उपस्थित हुए। जिसमे गांव बड़ीसरवा, पाटन, मोहकमपुरा, पेटलवाद, नारेला, भामल के समाज के वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में समाज के प्रति व सुधार पर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमे समाज के सभी सदस्यों ने तर्क वितर्क देते हुए गंभीर निर्णय लिए गए। जिसमें समाज में मृत्यु भोज, मामेरा, सगाई संबंध व डीजे को बंद करने के निर्णय के साथ व्यापक स्तर पर कपड़ा प्रथा सहित विवाह उम्र की आदि पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही समाज में जो समिति निर्णय लेगी उसका सभी को पालन करना रहेगा। अगर समिति निर्णय से कोई ना कुश है और उसका विरोध करने पर समिति सदस्य द्वारा जो आर्थिक दंड दिया जाएगा। उसका दंड भी उनसे वसूला जाएगा। आशय के साथ 6 गांव के सदस्य सम्मिलित हुए जिसमें समाज के प्रति अहम निर्णय लिए। इस दौरान सदस्य कमलसिंह झाला बड़ी सरवा, केशव सोलंकी भामल, लक्ष्मण देवड़ा (पटेल), नारायण सोलंकी, भारत जादव, नारायण पालरा, रामसिंह पालरा, बहादुरसिँह पालरा, गोवर्धनसिंह डोडिया बड़ीसरवा, चैनसिंह राठौड़ नारेला, लूणाजी चावड़ा व विक्रम चावड़ा पेटलावद, लाडुसिंह राठौर मोकमपुरा, बाबू सिंह जलीय, रणछोड़ चौहान, कालूसिंह पटेल, जुवानसिँह पालरा आदि उपस्थिति थे।