रतलाम-झाबुआ से वर्तमान सांसद की टिकट कटा, देखिए पूरी लिस्ट किसे कहां से दिया टिकट
नई दिल्ली, डेस्क न्यूज़।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 195 को टिकट दिया गया है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि, 195 में से 28 हमारी मातृ शक्ति है, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं। अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवार हैं। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने कैंडिडेट्स के नाम तय करने को लेकर मैराथन बैठक की थी। इस दौरान करीब 16 राज्यों के लिए नामों पर विचार-विमर्श किया गया था। लिस्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ेंगे वहीं गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ने वाले हैं।
वहीं बड़ी खबर यह भी निकल कर आ रही है कि, रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद गुमानसिंह डामोर का टिकिट काटा जो अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान की पत्नी अनिता नागरसिंह चौहान को टिकट दिया गया है।
आइए एक नजर डालते हैं भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर...