माही की गूंज, करवड़।
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करवड़ में आज संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का दूसरा चरण मनाया गया। स्वच्छ जल एवं स्वच्छ मन को लेकर करवड़, पेटलावद, मेघनगर से आए महात्मा ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राज्य पिता रमित के पावन सानिध्य में करवड़ धोबी घाट पर किया गया। स्वच्छ जल और स्वच्छ मन कार्यक्रम में करवड़ पंचायत सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ ने भी अपना योगदान दिया। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष में भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का आरंभ किया गया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण एवं उनके स्वच्छता का स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के नदियों, नालों, तालाबों, कुआं, झरना जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया एवं स्थलों की सफाई की गई। इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में सेवादल के द्वारा सुबह से ही सफाई का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने अपनी सेवा देकर सेवा का लाभ लिया।