
माही की गूंज, करवड़।
ग्राम पंचायत करवड़ संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वी जन्म जयंती मनाई गई, जिसमें समाज के वरिष्ठ भेरूलाल सिनम के द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने प्रेम और भक्ति के माध्यम से सभी लोगों को एकता का उपदेश दिया। चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो उनका लक्ष्य सामाजिक बाधओ को तोड़ना था। इस कार्यक्रम में सरपंच विकास बाबूलाल गामड़, उप सरपंच राजेश पाटीदार, रोजगार सहायक संगीता सिनम, नंदलाल सिनम, दिनेश बामनिया, रमेश, सुरेश, राकेश सिनम, जयस, विदेश, राजेंद्र बामनिया एवं समाज की महिलाएं उपस्थित रही। इसके पश्चात समाज के सभी लोगों ने पूजा पाठ कर प्रसादी का वितरण किया।