माही की गूंज, झाबुआ।
झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल का बीमारी के चलते गुजरात के बड़ौदा में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।शांतिलाल बिलवाल वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक झाबुआ में भाजपा कोटे से विधायक रहे। ल बिलवाल ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी। छात्र राजनीति से शुरू होकर उन्होंने राजनीति में अपना एक अलग ही स्थान बनाया था। बिलवाल छात्र राजनीति से उठकर भाजपा की सक्रिय राजनीति में उतारे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रहे। युवा चेहरा होने और भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े होने के कारण तथा स्वच्छ व साफ छवि और मिलानसारित के चलते 2013 में भाजपा ने उन्हें झाबुआ विधानसभा के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया। परिणाम यह निकालकर आया कि, शांतिलाल बिलवाल भाजपा की उम्मीदों पर खरे उतरे और झाबुआ विधानसभा से विधायक बने। 2013 से लेकर 2018 तक उन्होंने झाबुआ विधानसभा पर विधायक की कमान संभाली और कुशलता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया।
वे लंबे समय से पेट संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। कल शाम को तबितयत खराब होने पर उन्हें बड़ोदरा ले जाया गया था। आज उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से झाबुआ जिले में शोक की लहर है। उनके अचानक हुए इस निधन पर शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। और ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दे और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को इस वज्रघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।