माही की गूंज, पेटलावद।
गुरुवार को पेटलावद स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में जयस सहित अन्य आदिवासी संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं की सर्वसहमति से भारत आदिवासी पार्टी की ब्लाॅक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। बहुचर्चित नवगठित भारत आदिवासी पार्टी ने गत विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की कुल 8 विधानसभाओं से अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाया था। जिसमें रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार इस पार्टी से चुनाव जीतकर विधानसभा पहूंचे तथा इसके साथ ही पार्टी ने जीत का अपना खाता खोल लिया ओर मध्यप्रदेश कि 8 विधानसभाओं से कुल 1 लाख 6 हजार 92 वोट प्राप्त किऐ। गठित ब्लाॅक कार्यकारिणी में पेटलावद ब्लाॅक अध्यक्ष माखनलाल मैड़ा, उपाध्यक्ष दयाराम देवदा, सचिव अमरसिंह वसुनिया, सहसचिव राहुल मैड़ा, मीडिया प्रभारी राहुल मुणिया, ब्लाॅक प्रभारी प्रकाश ताड़, सदस्यगण- चतरसिंह सोलंकी तथा माँगीलाल मैड़ा बनाऐ गऐ। साथ ही मंडल कार्यकारिणी भी गठित की गई जिसमें सारंगी से अजय डामर, करवड़ व बामनिया से तोलसिह डामर, पेटलावद से अनिल भाभर, रायपुरिया से अनिल सिंगाड, हमीरगढ़ से कान्ति लाल निनामा, झकनावदा व मोहनकोट से ठाकरचंन्द मैडा, बैकल्दा से शिवा सोलंकी, माही क्षैत्र भेरुलाल गरवाल मंडल के प्रभारी नियुक्त किए गए। बैठक में भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईशवरलाल गरवाल, झाबुआ जिला अध्यक्ष बहादुर कटारा, जिला प्रभारी धनराज भाभर तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।